ताज़ा ख़बर

सपा मुख्यालय में हुआ विशम्भर प्रसाद निषाद का अभिनन्दन

लखनऊ। राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर पूर्व सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद का आज सपा मुख्यालय, लखनऊ में ढोल-नगाड़ा व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में कई जिलो से आए निषाद समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। विशम्भर प्रसाद निषाद ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा कि निषाद समाज को सपा में ही सम्मान मिला है। समाज भी हमेशा सपा संग रहेगा। निषाद के स्वागत समारोह में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अम्बिका चौधरी, राज्यमंत्री शंखलाल मांझी, एसआरएस यादव, मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष डा.राजपाल कश्यप, व्यासजी गौड़, राज नारायण बिन्द, विनोद निषाद आदि शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि सपा ही 17 पिछड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने पर गम्भीर है। नेताजी व मुख्यमंत्री ने पिछड़ों को सम्मान व रोजगार दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा प्रदान करने तथा मछुआ आवास की लागत लोहिया आवास के बराबर कर 1.85 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के लिए बधाई दी गई।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सपा मुख्यालय में हुआ विशम्भर प्रसाद निषाद का अभिनन्दन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in