नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। अगर सब कुछ ठीक चलता रहा तो ये जोड़ी इस साल ईंद पर रिलीज होने वाली फिल्म किक के एक प्रमोशनल सॉंग में ठुमके लगाते दिखेंगे। इस फिल्म से बॉलीवुड के निर्माता साजिड नाडियावाला निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस हैं। बॉलीवुड के ही एक इनसाइडर ने बताया कि जब इस फिल्म के प्रमोशनल सॉंग की बात हो रही थी कि किस अभिनेत्री को सलमान खान के साथ लिया जाए तो साजिद सहित यूनिट के सभी सदस्यों का कहना था कि सलमान-कैटरीना की जोड़ी इसके लिए परफेक्ट रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता रहा तो ये दोनों साथ दिखेंगे।
हालांकि इस बारे में अभी तो ऑफिशियली कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसी खबरें हैं कि इस गाने को सिर्फ दो स्टार्स पर फिल्माया जाना है। साजिद को कैटरीना को लेने के बारे में सलमान खान के सहमति का इंतजार है। आपको बता दें कि इससे पहले 2011 में आई सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में भी कैटरीना कैफ पर एक गाना फिल्माया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस गाने की शूटिंग जून महीने में की जा सकती है। इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।