ऋषिकेश। श्री जगन्नाथ धाम हरिद्वार के प्रमुख स्वामी रामानन्दाचार्य हंसदेवाचार्य जी महाराज तथा अखिल भारतीय सन्त समिति, हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज आज अपराह्न परमार्थ निकेतन पहुँचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की। सन्तों की इस मुलाकात में अन्य विषयों के अलावा हरिद्वार एवं ऋषिकेश के कुम्भ क्षेत्र में हरीतिमा संवर्द्धन के उपायों एवं प्रयासों पर चर्चा की गई। सन्तों ने गंगा आरती में भी भाग लिया। उधर, एससी त्रिपाठी जांच आयोग उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व सचिव सुशील चन्द्र त्रिपाठी ने भी आज गंगा आरती में शिरकत की। इस अवसर पर बेंगलुरू स्थित योग भारती के प्रोफेसर डा.ए सत्यनारायण शास्त्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘लेट गो: डिस्कवर लास्टिंग हैपिनेस’ का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। पुस्तक प्रस्तुतीकरण का कार्यक्रम प्रमुख स्वामी हंसदेवाचार्य, स्वामी धर्मदेव एवं स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी सुशील चन्द्र त्रिपाठी, पशुपालन विभाग पशुलोक के परियोजना निदेशक डा.सचिन्दर शर्मा, गोचर स्थित आईटीबीपी के कमाण्डेन्ट ऋषभ कुमार, उत्तराखण्ड के पूर्व अपर वित्त सचिव केसी मिश्र, शासन के उप सचिव चन्द्र प्रकाश बृजवासी सहित कई गण्यमान व्यक्ति मौजूद थे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
When a renowned group of saints and dignitaries congregate at Parmarth Niketan, listening to discussions on important topics like promoting greenery in the Kumbh region is fascinating. Swami Dharmadev Ji Maharaj and Swami Ramanandacharya Ji Maharaj exhibit a fantastic dedication to environmental preservation. As a content writer, I can't help but be moved by the balance of knowledge and kindness shown at this event. If any of you, dear readers, need such insightful counsel while you struggle with academic assignments, don't be concerned. You can acquire assistance from companies that offer services like do my university assignment for me so that you can focus on learning and growth as these revered humans do.
ReplyDelete