ताज़ा ख़बर

बीजेपी के नए सांसदों को मोदी ने दिए सफलता के मूलमंत्र

सूरजकुंड (हरियाणा)। हरियाणा के सूरजकुंड में शनिवार को 'सर' नरेंद्र मोदी की पाठशाला में बीजेपी के नए सांसदों को कई सबक सिखाए गए। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन मोदी ने बीजेपी सांसदों से करप्शन और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहने की नसीहत दी। मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के लिए नव निर्वाचित 195 सांसदों को सार्वजनिक जीवन में अच्छे आचरण और सुशासन के संदेश को जनता तक पंहुचाने के गुर बताए। मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में जनहित के काम करें। पार्टी के संदेशों को आम जनता तक पंहुचाने के लिए मीडिया, खासकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें। संसदीय प्रक्रियाओं संबंधी पुस्तक को भगवत गीता की तरह लें और उसकी सीमाओं को न लांघें। सदन के पीठासीन सभापति की अनुमति के बिना कुछ न करें। अच्छी संसदीय पद्धतियों और अच्छे सार्वजनिक जीवन को अपनाएं। यदि कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझसे संपर्क करें। मीडिया से चर्चा करने में समय बिताने की जगह जनता से संवाद करें। सभी सांसद अपने लिए कोई एक विषय चुनें और उस पर अध्ययन करें। भ्रष्टाचार और अहंकार से दूर रहें। हमें सरकार के अच्छे कामों की सूचना जनता तक पहुंचानी है। सांसद राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी भी करते रहें।सांसद क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें। ट्रेनिंग की कोई खबर लीक ना करें।सांसद होना महत्वपूर्ण बात है। लोगों की अपेक्षाएं आपसे जुड़ी होती हैं। न सिर्फ सदन में बल्कि सदन के बाहर भी आपके व्यवहार पर सबकी नजर रहती है। मिशन और विजन के साथ काम करें। अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें। हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष राम बिलास शर्मा ने कहा, 'मोदी, जो कि स्वयं पहली बार सांसद बने हैं ने कहा कि वह इस कार्यशाला में दोनों दिन रहना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप मंस अपनी नई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।' हरियाणा मामलों के बीजेपी प्रभारी जगदीश मुखी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कार्यशाला में कहा कि बीजेपी के सदस्यों के रूप में नव निर्वाचित सांसदों की जिम्मेदारी अलग है क्योंकि वे सत्ताधारी दल से संबंध रखते हैं और उन्हें इसी के अनुरूप आचरण करना चाहिए।' इस कार्यशाला पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि पहली बार चुने गए पार्टी सांसदों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद उन्हें संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी देना और बीजेपी की विचारधारा से अवगत कराना है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीजेपी के नए सांसदों को मोदी ने दिए सफलता के मूलमंत्र Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in