नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी की मां के लिए साड़ी भेजी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, 'नवाज शरीफ ने मेरी मां के लिए बेहतरीन साड़ी भेजी है। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। इस साड़ी को बहुत जल्द अपनी मां को भेजूंगा।' लेकिन मोदी को मिले इस तोहफे को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने राजनीतिक बहस में तब्दील कर दिया है। नवाज शरीफ जब मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली आए थे, तब मोदी ने उनकी मां के लिए एक शॉल दी थी। इस शॉल की खूब चर्चा हुई थी क्योंकि शरीफ की बेटी ने पाकिस्तान जाकर मोदी का शुक्रिया अदा किया था। लेकिन अब साड़ी और शॉल के इस लेन-देन को कुमार विश्वास ने राजनीतिक बहस में तब्दील कर दिया है। विश्वास ने ट्वीट कर कहा है, 'शॉल और साड़ियों के सरहद पार आने-जाने की खबरों के बीच शहीद हेमराज की पत्नी अपने पति के सरहद पार रह गए सिर की प्रतीक्षा कर रही है।' पिछले साल पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी पर हमला बोल दिया था और दो सैनिकों का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। शपथ ग्रहण पर नवाज शरीफ जब दिल्ली आए तब हेमराज की विधवा ने नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि उनके पति का सिर भारत वापस लाया जाए।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।