ताज़ा ख़बर

वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने पर कुर्सियां लगाई थीं: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बीजेपी हेड क्वॉर्टर पहुंचे नरेंद्र मोदी ने रविवार को याद किया कि जब अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में बीजेपी की ओर से कोई पहला प्रधानमंत्री बना था तो वह यहां पर उनके स्वागत की व्यवस्था में लगे थे। उन्होंने कहा कि उस समय वह पार्टी मुख्यालय में बाल आप्टे के साथ व्यवस्था का काम देखते थे और वाजपेयी के आने की खुशी में कुर्सियां बिछाने से लेकर अन्य काम में लगे थे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताने अशोक रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे मोदी ने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि कभी वह एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ इसी मुख्यालय में रहा करते थे। उन्होंने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री बने थे तो वह उनके पास गए और 11 अशोक रोड आने का आग्रह किया। उनसे वाजपेयी ने अपने खास अंदाज में कहा कि इसकी क्या जरूरत है। मोदी के अनुसार उन्होंने वाजपेयी से कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में तो वह पार्टी मुख्यालय कई बार आए, लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री के रूप में यहां आने का पहला अवसर होगा और यह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात होगी। मोदी ने अपने प्रधानमंत्री बनने के संदर्भ में कहा कि नई जिम्मेदारियां आने के बावजूद जड़ों से जुड़े रहने पर हमेशा ताकत मिलती रहती है। इसलिए नई ऊर्जा और नई प्रेरणा लेने वह यहां आए हैं। कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के ऐसे लोगों की कहीं खबर नहीं बनती, टीवी में उनके चेहरे नहीं दिखाई देते, उन्हें पार्टी के टिकट और पद नहीं मिलते, लेकिन वे पार्टी की जीत के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने पर कुर्सियां लगाई थीं: मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in