ताज़ा ख़बर

इराक में अगवा नहीं हुए हैं भारतीय?

नई दिल्ली। इराक में अगवा बताए जा रहे 40 भारतीयों में से एक निहाल सिंह के भाई चरणजीत सिंह ने दावा किया है कि भारतीय नागरिकों को अगवा नहीं किया गया है और वे सुरक्षित हैं। विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि 40 अगवा भारतीयों भारतीयों का पता चल गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि इराकी सरकार ने हमसे काफी सूचनाएं साझा की हैं, जिन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन हमें इस बात का अंदाजा है कि अगवा भारतीयों को कहां रखा गया है। अगवा बताए जा रहे लोगों में से कुछ के परिवारवालों के साथ चरणजीत सिंह गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने वाले हैं। उनका दावा है कि भारतीयों को अगवा नहीं किया गया है बल्कि आईएसआईएस उन्हें छोड़ने के लिए तैयार है, सिर्फ उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। चरणजीत सिंह ने कहा, 'मेरी अपने भाई से रविवार को बात हुई थी। उसने बताया कि हमें आईएसआईएस वाले तंग नहीं कर रहे हैं और ठीक से खाना भी दे रहे हैं। वे लोग चाहते हैं कि कोई वाहन हमें आकर एयरपोर्ट तक ले जाए क्योंकि वे अपने वाहनों से लेकर जाएंगे तो उन पर हमला हो सकता है।' हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस दावे को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि बहुत से लोग बहुत कुछ कहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए डॉक्युमेंट्स की जरूरत है तो उनके पास कॉन्टैक्ट नंबर्स हैं और वे तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: इराक में अगवा नहीं हुए हैं भारतीय? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in