ताज़ा ख़बर

बदायूं के बाद अब बरेली में हुआ गैंगरेप

बरेली। बदायूं में दो लड़कियों को बलात्कार के बाद फांसी पर चढ़ाए जाने की वारदात को लेकर मचे बवाल के बीच बरेली में भी कमोबेश ऐसी ही वारदात हुई है। इस घटना में एक युवती की बलात्कार के बाद तेजाब पिलाकर और फिर गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रविंद्र गौड़ ने को बताया कि बहेड़ी क्षेत्र के ऐठपुरा गांव के खेतों में शनिवार की रात को 22 साल की लड़की का शव बरामद किया गया था। उसके शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके साथ हद दर्जे की दरिंदगी की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के साथ न सिर्फ सामूहिक बलात्कार किया गया, बल्कि उसे जबरन तेजाब पिलाया गया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा भी तेजाब और पेट्रोल से जलाया गया। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। गौड़ ने बताया कि शुरुआती सुराग से लग रहा है कि लड़की उत्तराखंड की रही होगी। जांच के लिए एक टीम उत्तराखंड भी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि मौके से पेट्रोल का कैन तथा बीयर की बोतलें बरामद की गई हैं। इससे लगता है कि लड़की को हत्या के इरादे से ही मौके पर लाया गया था। बहरहाल, पुलिस ऑनर किलिंग और देह व्यापार की आशंका को लेकर भी मामले की जांच कर रही है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बदायूं के बाद अब बरेली में हुआ गैंगरेप Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in