ताज़ा ख़बर

केनरा बैंक की देवरी रूखारा शाखा का उद्घाटन

लखनऊ। केनरा बैंक की देवरी रूखारा शाखा का उद्घाटन राजकुमारी पत्नी जगजीवन प्रसाद (संस्थापिका श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन शिक्षण संस्थान) के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस दौरान बैंक के एटीएम का उद्घाटन कृष्ण मुरारी, प्रबन्धक, ज्यूरिस लॉ कालेज द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एसके माथुर, महाप्रबन्धक, गोमती यादव, विधायक एवं समाजसेवी रमा शंकर यादव उपस्थित रहे। एसके माथुर, महाप्रबन्धक, केनरा बैंक, एनपी सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक गोमतीनगर, अनिल द्विवेदी, शाखा प्रबन्धक, एसके लहिड़ी, वरिष्ठ प्रबन्धक, गोयला एवं जितेन्द्र, अधिकारी केनरा बैंक गोमतीनगर के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगजीवन प्रसाद एवं राजकुमारी, संस्थापक श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन शिक्षण संस्थान और कृष्ण मुरारी प्रबन्धक ज्यूरिस लॉ कालेज ने वृक्षारोपण किया। उक्त के अतिरिक्त गोमती यादव, विधायक की अध्यक्षता में केनरा बैंक, देवरीरूखारा में एक किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एके सिंह वरिष्ठ प्रबन्धक, अंचल कार्यालय लखनऊ ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को जानकारी दी। महाप्रबन्धक एसके माथुर द्वारा लगभग 1.50 करोड़ के कृषि ऋण स्वीकृत किये गये।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: केनरा बैंक की देवरी रूखारा शाखा का उद्घाटन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in