नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह का पार्टी अध्ययक्ष बनना तय हो गया है। आरएसएस ने भी अमित शाह के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्ययक्ष के रूप में अमित शाह के नाम का ऐलान 28 जून को हो सकता है. ऐलान से पहले इस बारे में बीजेपी और आरएसएस के बीच अहम बैठक भी होनी है। बीजेपी के मौजूदा अध्यमक्ष राजनाथ सिंह गृहमंत्री बन चुके हैं। ऐसे में अध्य क्ष पद की जिम्मेबदारी किसी अन्या नेता को सौंपी जानी थी। इस पद के लिए अमित शाह के नाम की भी चर्चा थी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह को यूपी का प्रभार सौंपा गया था। चुनाव में अमित शाह का रणनीतिक कौशल रंग लाया, जिसकी बदौलत पार्टी ने प्रदेश की 80 में से 71 सीटों पर कब्जाक जमा लिया। 2 सीटें बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने हासिल किया था। ऐसे में शाह को पार्टी अध्यटक्ष बनाने की सुगबुगाहट होने लगी थी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।