ताज़ा ख़बर

सपा नेताओं की आपसी ‘हिंसक झड़पें’ चिंताजनकः डा.सत्येन्द्र सिन्हा

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रवक्ता डा.सत्येन्द्र सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए जुट रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में हुई हिंसक घटनाओं को चिन्ताजनक बताया। पार्टी प्रवक्ता डा.सिन्हा ने कहा राज्य में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी प्रदेश को अराजकता की ओर ढ़केल रहा है। उन्होने कहा प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को ठीक करने में विफल अखिलेश सरकार में सत्ता सघर्ष की शुरूआत हो गई है, इसी का परिणाम है कि आज सपा की समीक्षा “मारपीट“ बैठक के दौरान कई जिलों में सपाई आपस में ही भिड़ गये। डा.सिन्हा ने कहा कि आज समीक्षा बैठकों के दौरान महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर सहित कई अन्य स्थानों पर जिस तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटनाएं हुई उससे साबित होता है कि राज्य में अखिलेश सरकार बनने के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था व अराजक वातावरण के लिए सपा कार्यकर्ता ही जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जो प्रदेश में पार्टी के भी मुखिया है का सरकार और संगठन दोनों पर ही नियंत्रण खत्म हो गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सपा नेताओं की आपसी ‘हिंसक झड़पें’ चिंताजनकः डा.सत्येन्द्र सिन्हा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in