गोरखपुर। सीमावर्ती सीवान (बिहार) के भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव गुरुवार की सुबह ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे। यहां होटल गंगेज के निकट स्थित छोटे पाण्डेय के आवास पर सांसद ओम प्रकाश यादव का अभिनन्दन किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत सांसद ने स्थानीय लोगों का आभार जताया। ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अब अच्छे दिन की शुरूआत हो गई है और इसका असर भी बहुत जल्द दिखने लगेगा।
छोटे पाण्डेय ने बताया कि सांसद ओम प्रकाश यादव को एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए सिद्धार्थनगर जाना था, इसलिए वे यहां आए थे। अत्यंत जल्दबाजी में यह कार्यक्रम बना तथा सांसद ओम प्रकाश यादव कुछ घंटे रुकने के बाद सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सांसद यादव ने गोरखपुर की जनता के प्रति भी आभार जताया कि उन्होंने पुनः भाजपा के योगी आदित्यनाथ व कमलेश पासवान को संसद भेजा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।