ताज़ा ख़बर

बिहार में 14 नए मंत्रियों ने ली शपथ

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी छोड़कर आए 3 पूर्व विधायकों सहित कुल 14 नए मंत्रियों को सोमवार को अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किया। राज्यपाल डी. वाई. पाटिल ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मांझी के मंत्रिमंडल में शामिल होने वालीं बीमा भारती ठीक से शपथ पत्र भी नहीं पढ़ पाईं। बीमा के पति अवधेश मंडल पूर्णिया जिले के कुख्ताय अपराधी है और इस वक्त जेल में बंद है। इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार के कुछ ही देर बाद जेडीयू के नीरज कुमार ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि बीमा भारती पूर्णिया के रूपौली से विधायक हैं और उस क्षेत्र में उनके पति का अच्छा-खासा दबदबा है। सूत्रों की मानें तो अपने पति की बदौलत ही बीमा चुनाव जीतती हैं। 2010 में बीमा भारती की उनके बाहुबली पति अवधेश मंडल ने जमकर पिटाई भी की थी। पिटाई के बाद बीमा को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। दोनों की शादी 1990 में हुई थी और दोनों के 3 बेटे-बेटियां हैं। राजभवन में सोमवार को आयोजित एक समारोह में राज्यपाल ने जिन 14 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई, इसमें 2 महिला मंत्री बीमा भारती और रंजू गीता शामिल हैं। नए मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्रवण कुमार, राम लषण राम 'रमण', रामधनी सिंह, सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार, महाचंद्र प्रसाद सिंह, जय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, बैधनाथ सहनी, नौशाद आलम और विनोद प्रसाद यादव शामिल हैं। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बीजेपी के सीनियर नेता उपस्थित थे। नए मंत्रियों में शपथ लेने वाले सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल अंसारी और राम लषण राम 'रमण' हाल ही में आरजेडी विधायक पद से इस्तीफा देकर जेडीयू में शामिल हुए हैं और उन्हें बिहार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मुंगेर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में पराजित पूर्व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बिहार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया था, जिन्हें मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। मांझी मंत्रिमंडल में इन 14 नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के बाद अब बिहार राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। पिछले 20 मई को जेडीयू की इस नई सरकार के गठन के समय मुख्यमंत्री सहित 18 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनमें से एक गौतम सिंह ने आज ही पार्टी का काम करने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार में 14 नए मंत्रियों ने ली शपथ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in