ताज़ा ख़बर

राजपक्षे का विरोध, वाइको ने दिखाए काले झंडे

नई दिल्ली। भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने आए श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के विरोध में दिल्ली से लेकर चेन्नई तक एमडीएमके और उनके समर्थकों ने विरोध किया। एमडीएमके के नेता वाइको और उनके समर्थकों ने महिंदा राजपक्षे के विरोध में काले झंडे दिखाए। बीजेपी के सहयोगी एमडीएमके ने जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया। एमडीएमके के नेता वाइको ने कहा है कि हम तमिल नागरिकों के हत्यारे के आगमन का विरोध करने के लिए दिल्ली आए हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का विरोध जयललिता ने भी किया था। इसी वजह से जयललिता मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने नहीं आ रहीं है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राजपक्षे का विरोध, वाइको ने दिखाए काले झंडे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in