लखनऊ(अवनीश मिश्र)। लोकसभा चुनाव-2014 में अपना भाग्य अजमाने उतरे सूबे के 11 विधायक और 1 विधान परिषद सदस्य लोकसभा चुनाव में विजयश्री हासिल करके संसद की राह पकड़ चुके हैं। अब इन सीटों पर उपचुनाव होना तय हो गया है। इन सीटों पर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों की साख दांव पर होगी। आगामी उपचुनाव में इन सीटों पर किसका कब्जा होता है, इसको लेकर अभी से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मैदान में ताल ठोंकने वाले सहारनपुर सदर विधायक राघव लखनपाल सिंह सहारनपुर संसदीय क्षेत्र, कैराना सदर विधायक हुकुम सिंह कैराना संसदीय क्षेत्र, बिजनौर सदर विधायक कुंवर भारतेन्द्र सिंह बिजनौर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत गये हैं। इसी तरह नोएडा से विधायक महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर , ठाकुरद्वारा से विधायक कुंवर सर्वेश सिंह मुरादाबाद, निघासन से विधायक अजय मिश्र खीरी संसदीय क्षेत्र, लखनऊ पूर्वी से विधायक कलराज मिश्र देवरिया संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत कर संसद की राह पकड़ चुके हैं। आधी आबादी का प्रतिनिधित्व चरखारी से विधायक साध्वी उमा भारती संसदीय क्षेत्र झांसी, हमीरपुर सदर से विधायक साध्वी निरंजन ज्योति संसदीय क्षेत्र फतेहपुर, बलहा से विधायक सावित्री बाई फूले संसदीय क्षेत्र बहराइच और रोहनिया से अपना दल विधायक अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसदी जीत गयीं हैं। इसके अलावा भाजपा के विधान परिषद सदस्य नैपाल सिंह रामपुर से सांसद चुने गये हैं। इन सभी सीटों पर उपचुनाव होना तय है। साथ ही सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव संसदीय क्षेत्र मैनपुरी और आजमगढ़ से चुनाव जीते हैं। अब श्री यादव जिस सीट को छोड़ेंगे, वहां भी उपचुनाव होगा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।