ताज़ा ख़बर

टीवी अभिनेत्री से दुष्कर्म में ढोंगी बाबा गिरफ्तार

मुंबई। टीवी अभिनेत्री से दुष्कर्म के आरोप में यहां एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया गया है। बाबा पर अभिनेत्री से 25 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ठगने का भी आरोप है। इस मामले में माहिम निवासी एक अन्य तांत्रिक को भी पुलिस ने दबोचा है। पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय अभिनेत्री ने बीते शुक्रवार को स्थानीय चारकोप थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी कासिम इस्माइल खान (35) को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में संलिप्तता सामने आने पर इस्माइल के साथी तांत्रिक भगवान दास (60) को भी धर लिया गया। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि पिछले साल मई में वह भगवान दास के संपर्क में आई थी। उसने दुष्ट आत्मा को भगाने और म्हाडा (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) में फ्लैट दिलाने के लिए पूजा कराने के नाम पर उससे 70 हजार रपए ठगे। पी़ड़िता के मुताबिक भगवान दास ने उससे दुष्कर्म की भी कोशिश की थी। बाद में उसने पीड़िता की मुलाकात इस्माइल से कराई। इस्माइल ने पीड़िता से 25 लाख रुपए ठगे। यही नहीं, उसने पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: टीवी अभिनेत्री से दुष्कर्म में ढोंगी बाबा गिरफ्तार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in