गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में सोमवार को गोरखधाम एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में करीब 40 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित गोरखधाम एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं। बचाव और राहत कार्य तेजी से शुरू करवा दिए गए हैं। इस हादसे में घायल कुछ को बस्तीग के सरकारी अस्पचताल ले जाया गया है। गोरखपुर जोन के डीआरएम डीआरएम और जीएम सहित कई अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। 2 राहत ट्रेनें भी मौके पर पहुंच गई हैं। शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना के बारे में कैबिनेट सचिव से बात की है। बस्ती और संतकबीर नगर जिले के बीच चुरेब रेलवे स्टेशन पास खड़ी मालगाड़ी को सोमवार सुबह गोरखधाम एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित गोरखधाम एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अब तक दो लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। मृतकों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है। घायलों के इलाज के लिए गोरखपुर से भेजी गई रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।