रायगढ़। रायगढ़ में दिवा-सावंतवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का इंजन और 4 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। ये ट्रेन दिवा से सावंतवाड़ी जा रही थी। सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर रायगढ़ के नागोथाने के पास पहुंचते ही इंजन समेत ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है। राहत ट्रेन और एंबुलेंस मौके पर हैं हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रेल मंत्री ने मृतकों के लिए 2 लाख रुपए, गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार और मामूली रुप से घायल हुए लोगों के लिए 10 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। और हादसे की जांच के लिए भी आदेश कर दिया है। हादसा आउटर एरिया में हुई है इसलिए राहत कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है। इस रुट की कई ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। और हालात का जायजा ले रहे है। आज छुट्टी का दिन है ऐसे में ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी। अभी भी काफी लोग ट्रेन में फंसे हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।