ताज़ा ख़बर

शिवपाल ने बताया भाजपा को झगड़ालू और धोखेबाज पार्टी

सुल्तानपुर/इलाहाबाद/फैजाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सुल्तानपुर, इलाहाबाद और फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये भाजपा को झगड़ालू और धोखेबाज पार्टी बताया। उन्होंने कहा मोदी का जहाज डूब रहा है और प्रदेश में सपा की लहर है। यादव ने जनता से एक होकर साइकिल वाले बटन दबाकर सपा को भारी बहुमत देने की अपील की। शिवपाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों की नीतियां एक हैं। इनके शासनकाल में मंहगाई, बेकारी, भ्रष्टाचार और गरीबी बढ़ी है। अराजकता और सांप्रदायिकता को बल मिला है। भाजपा विकास नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि राम को धोखा देने वाले, पत्नी को धोखा देने वाले किसके हो सकते हैं। मोदी ने तो आडवाणी और जसवन्त सिंह को भी धोखा दिया है। यादव ने कहा सपा साप्रदयिकता और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ है। दिल्ली में जब संसद पर हमला हुआ और मुम्बई में आतंकी हमला हुआ तो नेता जी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने की बात कही थी। समाजवादी पार्टी ने दो बार यूपीए की सरकार बचाई ताकि देश में सबको 20-22 घंटे बिजली मिल सके। सीमाओं पर खतरे के प्रति समाजवादी पार्टी ही सजग करती रही है। शिवपाल ने कहा कि इस बार न कांग्रेस की सरकार बनेगी और नहीं भाजपा की। अब तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और इसमें नेता जी की प्रभावशाली भूमिका होगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शिवपाल ने बताया भाजपा को झगड़ालू और धोखेबाज पार्टी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in