ताज़ा ख़बर

अटल जी से मर्यादा सीखें मोदी, नीच राजनीति की बात न करें: सोनिया गांधी

कुशीनगर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी पर जोरदार हमला बोला। नीच राजनीति की बात को एक बार फिर उठाते हुए सोनिया ने कहा कि देश को ऐसी बातें शोभा नहीं देती। मोदी को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए सोनिया ने कहा कि मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेनी चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा के अटल जी भी प्रधानमंत्री रहे लेकिन उन्होंने अपने पद की मर्यादा को कायम रखा था। भारत का नेतृ्‌त्व करना कोई मामूली बात नही है और अच्छा नेतृत्व शिष्टाचार और सदाचार पर निर्भर करता है। राजनीति जनता की सेवा के लिए होती है। मोदी जिस गुजरात में अपनी तारीफों के पुल बांध रहे है उसकी सच्चाई कुछ औऱ है। लेकिन जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने अपने स्वार्थ के लिए राजीव जी की शहादत के 23 साल बाद उन पर निशाना लगाया वो सही नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि राहुल जैसे को तैसा बताने के इरादे से वाराणसी में रैली नहीं कर रहे बल्कि ये एक सामान्य रैली है। मतदान के दिन राहुल के अमेठी में मौजूद रहने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार किसी से डरता नहीं है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अटल जी से मर्यादा सीखें मोदी, नीच राजनीति की बात न करें: सोनिया गांधी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in