ताज़ा ख़बर

अब तक के हुए मतदान में कहीं नहीं दिखी भाजपा की लहरः राजेन्द्र चौधरी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पॉचवें चरण के मतदान में भाजपा की लहर का कहीं कोई असर नहीं दिखाई दिया। 15 लोकसभा क्षेत्रों के जागरूक मतदाताओं ने सांप्रदायिक ताकतों को किनारे करके समाजवादी पार्टी का साथ दिया। यह बात अब सबके दिल दिमाग में बैठ गई है कि केन्द्र में भाजपा और कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है। तीसरी ताकत का ही केन्द्र में बोलबाला होगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही सांप्रदायिक शक्तियों से मोर्चा लेने और उन्हें शिकस्त देने में समर्थ है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी और उनके प्रतिनिधि अमित शाह ने इधर जो ऊलजुलूल बयान दिए हैं और राजनीतिक मर्यादाओं के साथ जैसे खिलवाड़ किया है, उससे भी अब प्रदेशवासियों को लगने लगा है कि मोदी में मूल्य आधारित जनसापेक्ष राजनीति के संस्कार ही नहीं है। उनके बयानों में अहंकार और ओछापन दिखता है। चरित्र हनन की राजनीति को कभी जनता पसंद नहीं करती है। समाजवादी पार्टी को अब तक हुए पॉच चरणों के मतदान में 35 सीटों पर जीत की पूरी उम्मीद है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता पहले से ज्यादा बढ़ी है। राज्य सरकार के कामकाज से जनता संतुष्ट है। नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव का प्रेरणादायी नेतृत्व समाज के सभी वर्गो में स्वीकार्य है। जनता साइकिल वाले बटन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रही है क्योंकि उसे अगली सरकार में समाजवादी पार्टी और श्री मुलायम सिंह यादव की प्रभावशाली भूमिका पर विश्वास हो गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अब तक के हुए मतदान में कहीं नहीं दिखी भाजपा की लहरः राजेन्द्र चौधरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in