नयी दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने योग गुरु बाबा रामदेव की तुलना महात्मा गांधी और जेपी से की है। जेटली ने कहा है कि बाबा रामदेव ने महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण की तरह सत्ता परिवर्तन कराया, लेकिन खुद सत्ता से दूर रहे। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान बाबा रामदेव ने सार्वजनिक तौर पर भाजपा और नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। जीत के बाद रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में उन्होंने ‘संकल्प पूर्ति उत्सव’ का आयोजन किया। समारोह में कई भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया। समारोह में जेटली ने कहा, ‘रामदेव महात्मा गांधी की तरह बहुमुखी हैं। योग, आयुर्वेद, अर्थशास्त्र और राजनीति में उन्होंने परिवर्तन लाया है।’ जेटली के इस बयान पर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट करके कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों हारने के बाद जेटली सदमे में हैं। तभी ऐसा बयान दिया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।