होशियारपुर। योगगुरु बाबा रामदेव का सिर कलम कर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता भगवान सिंह चौहान ने मौन साध लिया है। पंजाब के होशियारपुर सीट से प्रत्याशी चौहान ने इस पूरे मामले में टिप्पणी करने से ही इन्कार कर दिया है। भगवान सिंह चौहान से पत्रकारों ने पूछा कि रामदेव का सिर लाने वाले को आप रुपये देंगे कि आपकी पार्टी तो उन्होंने कहा कि मुझे इस पर कोई बात नहीं करनी है। दूसरी ओर, बसपा महासचिव नरेंद्र कश्यप ने कहा कि चौहान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। गौरतलब है कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा का पुतला फूंके जाने के दौरान चौहान ने कहा था कि जो रामदेव का सिर ले आएगा, उसे एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। रामदेव ने गरीबों की झोपड़ियों में जाकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हनीमून मनाने की बात कह कर दलित महिलाओं का अपमान किया है। एसएसपी सुशील कुमार का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी बयान की बारे में जानकारी नहीं है। इस बाबत सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रामदेव ने किया गुरु गोविंद सिंह का अपमान
रामदेव एक और मुसीबत में फंस गए हैं। उन्होंने सिखों के दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह की तस्वीर अपने बैठने के स्थान से नीचे लगाकर विवाद छेड़ दिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा कि बाबा ने ऐसा कर गुरु साहिबान का अपमान किया है। वह तुरंत सिख पंथ से माफी मांगें। इस बीच, पंजाब पुलिस सिखों की भावनाएं आहत करने के आरोप में रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।