वाराणसी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी तथा आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिए रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। रोड शो के लिए राहुल गांधी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और फिर सीधे पीली कोठी गए जहां से रोड शो शुरू हुआ। माना यह जा रहा है कि वाराणसी में राहुल का रोड शो अमेठी में मोदी की रैली का जवाब है। राहुल के रोड शो में भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ इतनी है, जैसे लग रहा है कि पूरा बनारस ही उमड़ पड़ा है। हर ओर लोग राहुल की एक झलक पाने को आतुर दिख रहे हैं। उधर, भाजपा ने राहुल के रोड शो पर सवाल खड़ा किया है। भाजपा नेताओं ने का कहना है कि राहुल गांधी को वाराणसी में रोड शो करने की इजाजत मिल गई और हमारे नेता को रैली करने की इजाजत नहीं दी गई।
वाराणसी से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में राहुल गांधी का रोड शो नेशनल कालेज से लंका तक लगभग 11 किमी का सफर राहुल चार घंटे में पूरा होगा। इस बीच 22 प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंटों पर काशी की जनता व कार्यकर्ता राहुल का स्वागत करेंगे। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी के रोड-शो में बनारस के मतदाता होंगे। पार्टी नेता राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी के रोड शो में केवल बनारस के लोग हैं। बाहर से बुलाई गई और आयातित भीड़ नहीं है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।