ताज़ा ख़बर

बोले राहुल गांधी, आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस के जवाब में समझा जाता है कि राहुल गांधी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने से इंकार किया। आयोग ने उन्हें उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए यह नोटिस दिया था कि अगर भाजपा सत्ता में आयी तो 22 हजार लोग हिंसा में मारे जायेंगे। सूत्रों के अनुसार ऐसा समझा जाता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आयोग से कहा है कि वह सिर्फ भाजपा के बारे में लोगों की धारणा का उल्लेख कर रहे थे और उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। चुनाव आयोग द्वारा नौ मई को जारी किये गये कारण बताओ नोटिस के मुताबिक राहुल गांधी ने एक मई को हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से यह कहा था कि जापान के लोग सवाल पूछते हैं। एक डर है हमें। हम आपकी मदद करेंगे। सड़के तैयार करेंगे। एक डर है क्या यहां पर शांति रहेगी या नहीं। क्या हिन्दुस्तान के लोग एक दूसरे से लड़ जायेंगे या नहीं। ये डर है हमारी जिंदगी में। अगर भाजपा होगी तो लड़ाई होगी भाजपा होगी तो 22000 लोग मारे जायेंगे, क्योंकि वे गुस्सा फैलाते हैं। वे क्रोध फैलाते हैं और ये सवाल पहले कभी नहीं उठता था। भाजपा ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। इस पर आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोले राहुल गांधी, आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in