नई दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा को हाल ही में कंपनी कानून से जुड़े एक मामले में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के सामने अपनी गलती माननी पड़ी है। उन्होंने डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) जारी करने के एक से ज्यादा आवेदन किए थे, जिसकी शिकायत पर हुई पूछताछ में प्रियंका ने इसे एक गैरइरादतन भूल बताया। गौरतलब है कि 1 नवंबर 2006 को जारी अधिसूचना के मुताबिक, कंपनी के डायरेक्टर के पास डिन होना जरूरी है। प्रियंका के एक से ज्यादा आवेदन की शिकायत बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी। इसमें उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का भी नाम लिया था। स्वामी का कहना था कि प्रियंका और कार्ति के पास कई डिन हैं, जिसकी इजाजत कंपनी कानून में नहीं है। शिकायत के जवाब में स्वामी को भेजे गए खत में कॉरपोरेट मामलों के सचिव नावेद मसूद ने बताया है कि प्रियंका ने डिन के लिए कई आवेदन करने की बात मानी है। साथ ही यह भी कहा है कि यह गलती से हुआ, वह जानबूझकर ऐसा नहीं करना चाहती थीं। मसूद के मुताबिक, कार्ति को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा। उधर, स्वामी का कहना है कि एक से ज्यादा डिन रखना अपराध है, ऐसा करने वाले कई कांग्रेस नेताओं की लिस्ट उन्होंने तैयार कर ली है और जल्द ही उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दायर करेंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।