नई दिल्ली। बीजेपी के नेता नरेन्द्र मोदी 26 मई की शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है। राष्ट्रपति ने मोदी से अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों की सूची मांगी है। मंगलवार सुबह संसद का ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल बीजेपी के सांसदों से खचाखच भरा हुआ था। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के अलावा पार्टी के आला नेता मौजूद थे। संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नेता के लिए मोदी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम नेताओं ने समर्थन किया। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी के नेता चुने जाने का एलान कर दिया।
बीजेपी संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद फौरन बाद एनडी के घटक दलों की बैठक हुई जिसमें एनडीए के 29 घटक दलों के नेता शामिल हुए। इस बैठक में भी नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन के संसदीय दल का नेता चुना गया। उसके बाद बीजेपी के आला नेताओं ने जाकर राष्ट्रपति को संसदीय दल का पत्र सौंपा। बाद में मोदी खुद जाकर राष्ट्रपति से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया और महामहिम ने उन्हें सरकार बनाने का न्य़ौता दिया। 26 मई को शाम 6 बजे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ इतिहास एक नई करवट लेगा और तीस साल बाद केंद्र में एक दल के बहुमत वाली सरकार बनेगी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।