गोरखपुर/मऊ/बलिया/गाजीपुर। सपा के प्रदेश अध्यक्ष व यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने गोरखपुर, मऊ, बलिया तथा गाजीपुर में चुनावी जनसभाओं में कहा कि नरेन्द्र मोदी गुजरात मॉडल के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल को जनता अभी तक नहीं जान पायी है, यह सिर्फ एक धोखा है जिसे संघ के गेरूआ वस्त्रधारकों ने बनाया है। गुजरात मॉडल का मतलब है समाज को बांटना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा जनता के हित में जैसी योजनाएं चलाई गई हैं, वैसी एक भी योजना गुजरात में नहीं चल रही। गुजरात का विकास केवल पूंजीपतियों के लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। भाजपा विकास के बजाए सांप्रदायिकता का रास्ता अपनाकर वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी उने मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में इतने घोटाले हुए जिसकी गिनती कर पाना मुश्किल है। उन्होंने देश का विकास नहीं किया, उसे पीछे ढ़केल दिया। कांग्रेस की सरकार ने देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। देश की जनता कांग्रेस से परेशान हो गई है। जनता ने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हटाने का फैसला कर लिया है।
बीएसपी पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इस पार्टी की सरकार ने जनता का पैसा मूर्तियों और पार्कों को बनवाने में बर्बाद कर दिया। इसकी नेता ने जिंदा रहते हुए ही पार्कों में अपनी मूर्तियां लगवाईं। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी जांच अभी तक चल रही है। उन्होंने कहा कि बीएसपी का शासन भ्रष्टाचार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। इस पार्टी की सरकार ने बिजली के क्षेत्र की पूरी तरह उपेक्षा की। समाजवादी सरकार द्वारा जहां एक ओर इलाहाबाद और ललितपुर में बिजली के नये कारखाने स्थापित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनता को तत्काल राहत पहुंचाने के इरादे से 3 हजार मेगावाट बिजली खरीद की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्र फीडर से बिजली उपलब्ध कराने के लिए तहसीलों पर नये सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष 2016 तक ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे और शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।