नई दिल्ली। पोस्ट पोल सर्वे पर जहां एक ओर बीजेपी और उसकी सहयोगी दलों की खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं विरोधी दल इस सर्वे का मानने से इनकार कर रहे हैं। पढ़े- इस सर्वे पर किस नेता ने क्या कहा।
पोस्ट पोल सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि कांग्रेस की हार तय है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि लोकतंत्र में अच्छा-बुरा वक्त आता रहता है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल के नतीजों को टाइमपास करार दिया है। उमर ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो नतीजे मायने रखते हैं वो शुक्रवार को आएंगे बाकी सब एक टाइमपास है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एग्जिट पोल के नतीजों को गलत ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार में जेडीयू को ज्यादा सीटें मिलेंगी। हम 16 मई के बाद बात करेंगे।
पोस्ट पोल सर्वे के नतीजों से सरकार की सहयोगी एनसीपी में निराशा है। पार्टी नेता तारिक अनवर के मुताबिक यूपीए को अपनी कमियों पर मंथन करना चाहिए। एक्जिट पोल में एनडीए को भारी बढ़त पर कांग्रेस ने एक्जिट पोल की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि एक्जिट पोल में सभी लोग शामिल नहीं हो पाते हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।