ताज़ा ख़बर

मनमोहन को विदाई के वक्त आंखें हुईं नम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए साउथ ब्लॉक में आयोजित समारोह में उनके कार्यालयी सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान कुछ की आंखें नम थीं। साउथ ब्लॉक में मनमोहन सिंह को विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के करीब 110 कर्मचारी इकट्ठा थे। मनमोहन सिंह 17 मई को एक दशक के कार्यकाल के बाद पद छोड़ देंगे। पीएमओ के एक अधिकारी ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने खड़े हो कर मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान जाहिर किया। उन्होंने बताया कि सहयोगियों ने उन्हें फूल का गुलदस्ता भी भेंट किया। मनमोहन सिंह ने पीएमओ के कर्मचारियों से कहा कि मैं आप सभी के काम के लिए आपका आभारी हूं। भगवान आपका भला करें। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री से मुखातिब होने का अवसर पाने वाले कुछ कर्मचारियों की आंखें नम नजर आ रही थीं। मनमोहन सिंह के साथ इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, प्रधान सचिव पुलोक चटर्जी, प्रधानमंत्री के सलाहकार टीकेए नायर और मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी मौजूद थे। कुछ टेलीविजन और समाचार पत्र के फोटोग्राफर भी इस दौरान मौजूद थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मनमोहन को विदाई के वक्त आंखें हुईं नम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in