नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे नरेंद्र मोदी को दी बधाई दी है। नीतीश ने फेसबुक पर मोदी को बधाई दी है। नीतीश ने लिखा है, मोदी को मेरी शुभकामनाएं। मोदी को बीजेपी का पीएम उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज होकर ही नीतीश की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। दोनों का 17 साल पुराना गठबंधन टूट गया था। बिहार में नीतीश की सरकार अल्पमत में भी आ गई थी। इसके बाद से ही दोनों दलों में जबरदस्त तल्खी देखी जाती है। मोदी और नीतीश ने एक दूसरे पर जमकर हमले भी बोले। लोकसभा चुनाव में पार्टी करारी हार के बाद नीतीश ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया था। उधर, मोदी ने अपने दम पर बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा पार करा दिया और वो 26 मई को शपथ लेने जा रहे हैं। इसी को लेकर नीतीश ने मोदी को बधाई दी है। बता दें कि आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव ने मोदी को बधाई देने से साफ इनकार कर दिया था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।