लखनऊ। कद्दावर राजनेता और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने आखिरकार उज्जवला संग सात फेरे ले ही लिए। एक निजी समारोह में उन्होंने उज्जवला के साथ हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। इस अवसर पर एनडी और उज्जवला के कुछ चुनिंदा करीबी लोग ही मौजूद रहे।
उज्जवला शर्मा ने कुछ समय पहले एनडी तिवारी के साथ ही रहने की बात कही। जिसके बाद एनडी के पीएस भवानी भट्ट ने उनका साथ छोड़ दिया। रोहित शेखर को सार्वजनिक रुप से अपना बेटा मानने के बाद से ही एनडी ने उज्जवला को भी अपने साथ रखने के संकेत दिए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडी और उज्जवला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित आवास पर फेरे लिए। शादी के अवसर पर एनडी ने स्टील ग्रे कलर की शेरवानी पहनी जबकि उज्जवला ने परंपरागत कुमाऊंनी परिधानों को ही तवज्जो दी। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।