ताज़ा ख़बर

नवीन पटनायक ने ली शपथ, लगातार चौथी बार बने ओडिशा के मुख्यमंत्री

भुवनेश्वर। विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल को शानदार जीत दिलाने वाले नवीन पटनायक ने आज लगातार चौथी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नवीन के साथ 21 मंत्रियों ने भी शपथ ली जिनमें पांच नए चेहरे भी शामिल हैं । पिछली सरकार के पांच सदस्यों को चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया था। राज्यपाल एस सी जमीर ने यहां राजभवन में पटनायक तथा उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । इन मंत्रियों में 11 कैबिनेट रैंक के मंत्री भी शामिल हैं । भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए आज सुबह पुरी गए 67 वर्षीय नवीन ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा, ‘‘ हम ओडिशा की समृद्धि और बेहतरी के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे ।’’ कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वालों में प्रदीप कुमार अमात, डा. दामोदर राउत , देबी प्रसाद मिश्रा, प्रदीप महारथी, बिजयश्री राउत्रे, बिक्रम केशरी आरूख , उषा देवी , लाल बिहारी हिमिरिका, जोगेन्द्र बेहरा , बद्री नारायण पात्रा और पुष्पेंद्र सिंहदेव शामिल हैं । दस राज्य मंत्रियों में प्रफुल्ल मलिक, रमेश चंद्र माझी, अतनु सब्यासाची नायक, अरूण कुमार साहू, संजय कुमार देशबर्मा, सुदाम मरांडी, अशोक कुमार पांडा, प्रणव प्रकाश दास , प्रदीप पाणिग्रही और स्नेहांगिनी चौरिया शामिल हैं । चार बार विधायक रह चुके प्रदीप कुमार आमत निवर्तमान विधानसभा में अध्यक्ष थे और नवीन के पिता बीजू पटनायक के मंत्रिमंडल के सदस्य भी रह चुके हैं। नवीन पटनायक ने पिछले मंत्रिमंडल के पांच सदस्यों को इस बार टिकट नहीं दिया था और इस बार आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया जिनमें कैबिनेट मंत्री जोगेन्द्र बेहरा भी शामिल हैं जो बार विधायक चुने गए हैं । नवीन के मंत्रिमंडल में दो महिला सदस्य भी हैं । उषा देवी को कैबिनेट रैंक और स्नेहांगिनी चौरिया को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है । गंजाम जिले में छिकिटी का प्रतिनिधित्व करने वाली उषा देवी पहले महिला और बाल विकास मंत्री रही हैं । राज्य मंत्रियों में रमेश माझी और सुदाम मरांडी अनुसूचित जाति के सदस्य हैं तो वहीं स्नेहांगिनी एकमात्र अनुसूचित जनजाति सदस्य है । पिछली सरकार के तीन प्रमुख मंत्री प्रसन्ना आचार्य , रबी नारायण नंदा और प्रताप केशहारी देब चुनाव हार गए थे जबकि दोवरिष्ठ नेता कल्पतरू दास और सरोजिनी हेमब्राम राज्यसभा के लिए चुने गए हैं । ये दोनों क्रमश: पंचायत राज और कपड़ा विभागों के मंत्री थे । नयी टीम में दो सदस्य शाही परिवारों से ताल्लुक रखते हैं । उषा पूर्ववर्ती छिकिति रजवाड़े से हैं तो पुष्पेंद्र सिंहदेव धर्मगढ़ शाही परिवार के उत्तराधिकारी हैं ।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नवीन पटनायक ने ली शपथ, लगातार चौथी बार बने ओडिशा के मुख्यमंत्री Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in