ताज़ा ख़बर

आईआईटी मेंस में जूम के छात्रों ने लहराया ‘परचम’

मुजफ्फरनगर (विनय)। आईआईटी मेंस में मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित जूम इंस्टीट्यूट के छात्रों का बोलबाला है। यहां के अधिकांश बच्चों ने इस राष्ट्रीय परीक्षा में सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का मान-सम्मान बढ़ाया है बल्कि इंस्टीट्यूट व जनपद का नाम भी रोशन किया है। खास बात यह है कि सफल छात्रों ने 12वीं की पढ़ाई करते हुए यह बड़ी सफलता हासिल की है। सफल छात्रों में केशवपुरी के यशु पुत्र ओमवीर सिंह तोमर, आर्यपुरी के उत्कर्ष गर्ग पुत्र आशीष गर्ग, लक्ष्मण विहार के प्रियांश पुत्र हरविंदर सिंह बालियान, आदर्श कालोनी के अभय गर्ग पुत्र नीरज गर्ग, योगेन्द्रपुरी के सजल पुत्र चमनलाल सिंघल, पटेलनगर के अक्षित सिंघल पुत्र वीपी सिंघल, भरतिया कालोनी के शिवम बंसल पुत्र सुरेन्द्र कुमार बंसल ने अच्छे अंकों से सफलता हासिल की है। इनके अलावा रेलवे रोड निवासी रोशन गुप्ता, मुनीम कालोनी के नीशू, जानसठ रोड के अंशु, गगन व भूपेन्द्र भी सफल रहे हैं। इन सफल छात्रों के 12वीं में भी अच्छे अंक आने की उम्मीद है। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व जूम के शैक्षणिक माहौल को दिया है। संस्थान के सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। निदेशक ने बताया कि संस्थान के छात्र अन्य परीक्षाओं में भी अच्छे अंक हासिल करेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आईआईटी मेंस में जूम के छात्रों ने लहराया ‘परचम’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in