ताज़ा ख़बर

धूमधाम से निकाली श्री शनिदेव जी की शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। सुभाषनगर स्थित श्री शनिदेव मंदिर समिति की ओर से श्री शनिदेव जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंड़ित संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि वट अमावस्या के दिन शनि की पूजा का विशेष महत्व है। इनकी पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। शनि जयंती पर बुधवार सुबह छह बजे से शनि की पूजा आरंभ हो गई तथा पूजन पंड़ित योगेन्द्र दत्त शर्मा और पंड़ित अखिलेश मिश्रा ने कराया। 10 बजे से शनिदेव की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा में छह झाकियां बैंड़बाजों सहित मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा का स्वागत सभासद विवेक चुग, सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र गोयल (अम्बा स्टील) आदि ने किया। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा.सुभाषचंद शर्मा, पूर्व विधायिका सुशीला अग्रवाल, भाजपा नेता लीलाराम अग्रवाल, पंड़ित उमादत्त शर्मा, सुषमा पुंड़ीर, ब्रिजेश दीक्षित व नरेंद्र पुड़ीर ने संयुक्त रूप से किया। विशेष सहयोगी रामकुमार कन्नोजिया, सचिन कन्नोजिया व राजेश बंटी आदि रहे। शोभायात्रा के बाद भंडारे का अयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए हरिद्वार रवाना हो गए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: धूमधाम से निकाली श्री शनिदेव जी की शोभायात्रा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in