ताज़ा ख़बर

मुजफ्फरनगर में वकील को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों की पीट-पीटकर हत्या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव लुहसाना में वकील की हत्या करके भाग रहे चार बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरकर पीट-पीटकर मार डाला। ये बदमाश भोराकलां थाना क्षेत्र के गांव खेड़ीगनी में वकील और किसान की हत्या करके वैगनआर से भाग रहे थे। खेड़ीगनी के ग्रामीणों ने मोटरसाइकिलों से पीछा किया। मोबाइल से लोकेशन देकर दूसरे गांव के लोगों को सचेत किया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली लगाकर बदमाशों को घेर लिया। उसके बाद बदमाशों और ग्रामीणों में जबरदस्त फायरिंग हुई। फिर ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। कार को भी जला दिया है। सुबह लगभग छह बजे खेत पर वकील संजीव मलिक की हत्या की। मृतक बदमाश तीनों दूसरे संप्रदाय के और बड़ौत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बागपत के रजिस्टर्ड सत्तार गैंग के सदस्य हो सकते हैं। कार चालक संभवतः लोनी का रहने वाला है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुजफ्फरनगर में वकील को गोली मारकर भाग रहे बदमाशों की पीट-पीटकर हत्या Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in