लखनऊ। “कोई पद से बड़ा नहीं होता है। नीतियों, सिद्धांत के साथ गरीबों, किसानों के लिए काम करनेवाला का नाम होता है। श्री जयप्रकाश नारायण, डा.लोहिया कभी किसी सरकारी पद पर नहीं रहे लेकिन वे हमेशा याद किए जाते हैं। चौधरी चरण सिंह भी बड़े दिलवाले नेता थे। उनसे प्ररेणा लेनी चाहिए। राजनीति में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। उसकी ज्यादा चिन्ता क्या करना।“ समाजवादी पार्टी का गरीबों और किसानों की तरक्की के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उक्त उद्गार आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, पूर्व मंत्री भगवती सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, एसआरएस यादव ने भी नेता जी के साथ चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने हमेशा गांवो और किसानो की तरक्की की बात की थी। डा. लोहिया और चौधरी साहब के विचारों में समानता थी और समाजवादी पार्टी उनके ही रास्ते पर चल रही है। समाजवाद का रास्ता कठिन जरूर है लेकिन विकल्प समाजवादी नीतियां ही है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसान की तरह निष्कपट, सरल और ईमानदार नेता थे। वे हमेशा गांव-किसान और गरीब की बात करते थे। उनके भाषणों की शुरूआत और अंत इन्हीं बिन्दुओं पर होती थी। उनमें इतना बड़़ाप्पन था कि वे अपनी गलती स्वीकार करने में भी संकोच नहीं करते थे। वे अत्यंत व्यवहारिक नेता थे। उन्होने चौधरी साहब के साथ लम्बे साथ के कई रोचक और प्रेरणाप्रद संस्मरण भी सुनाएं और कहा कि उन्हें चौधरी साहब बहुत मानते थे।
इससे पूर्व प्रातः विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि चौधरी साहब गांव-गरीबों और किसानों के नेता थे। उन्होने आजीवन इनकी बेहतरी के लिए काम किया। समाजवादी पार्टी उनके आदर्शो पर चलती आई है। नेताजी के मार्गदर्शन में समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के साथ मुफ्त सिंचाई सुविधा और बीज-खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की।
सर्वश्री राज किशोर मिश्रा, डा. फिदा हुसैन अंसारी, चौ. साहब सिंह, हुलास राय सिंघल, डा. आरए उस्मानी, बृजेश यादव, अतुल प्रधान, मो. एबाद, प्रदीप तिवारी, लीलावती कुशवाहा, मो.शाहिद, देवेन्द्र सिंह, अशोक देव, निर्भय पटेल, मो. हनीफ, फाकिर सिद्दीकी, विजय यादव, रिछपाल सिंह, मो. अरशद खान, गुलाम अहमद, सुषमा यादव, राजदेवी, रजिया नवाज, शिवचन्द्र पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव, ताराचन्द्र, अशोक यादव, श्रीपति सिंह, मो.अशरफ आदि की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।