मेरठ। गुदड़ी बाजार और तीरगरान के बीच विवादित कुएं पर कब्जे का विरोध करने पर शनिवार दोपहर दो समुदाय के लोगों में पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। करीब 150 राउंड गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई। पथराव में 45 लोग घायल हुए और तीन को गोलियां लगीं। डीएम, गुदड़ी पहुंचे तो लोगों ने उनका घेराव करते हुए एसपी सिटी से धक्कामुक्की कर दी। भीड़ ने बाजाजा बाजार में एक सर्राफ की दुकान से 12 लाख के जेवर लूट लिए। तीरगरान में एक हलवाई की दुकान में आग लगा दी। भाजपा नेता की बाइक को भी फूंक दिया गया। हालात बिगड़ते देख क्षेत्र में आरएएफ और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। आईजी और डीआईजी कोतवाली क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं।
65 साल से इस कुएं पर विवाद है और इस पर कोर्ट का स्टे है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक मुतवल्ली ने कुएं पर दीवार का निर्माण करा दिया। तीरगरान के लोगों ने यहां पहुंचकर विरोध किया तो हंगामा हो गया। यहां मौजूद भाजपा नेता पीयूष तायल की बाइक में आग लगा दी गई। देखते ही देखते तीरगरान के लोगों पर पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। भगदड़ मचने पर तमाम लोग घरों, दुकानों में घुस गए। कोतवाली के इंस्पेक्टर और एक दरोगा पथराव करने वालों को दौड़ाते रहे। इस बीच भीड़ ने एक सर्राफ की दुकान को लूट लिया। सर्राफ के अनुसार दुकान से 12 लाख के जेवर लूटे गए। इसके बाद भीड़ ने तीरगरान में एक हलवाई की दुकान में आग लगा दी। बवाल शुरू होने के एक घंटे बाद यहां पहुंची पुलिस फोर्स ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा। डेढ़ घंटे बाद जब डीएम नवदीप रिनवा और एसएसपी यहां पहुंचे तो अधिकारियों के सामने ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गुदड़ी बाजार में भीड़ ने डीएम का घेराव कर दिया और एसपी सिटी से धक्कामुक्की कर दी। हालात बिगड़ते देख भारी संख्या में आरएएफ और पीएसी को बुला लिया गया। कोतवाली के तमाम बाजार बंद हो गए। मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में तमाम लोग घरों में ताले लगाकर दूसरे इलाकों में चले गए। पथराव में 45 लोग घायल हुए हैं। तीन को गोलियां लगी हैं। शुभम रस्तोगी नामक युवक के सिर में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया। शाम को उसकी मौत की अफवाह फैल गई। चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित किया है, हालांकि प्रशासन ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है। आसपास के जिलों से भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाया गया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।