ताज़ा ख़बर

बीजेपी सांसदों को मोदी की नसीहत, मंत्री बनने के लिए लॉबीइंग न करें

नई दिल्ली। मंत्रिपद हासिल करने के लिए लगी लंबी कतार के बीच नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा है कि वह इसके लिए लॉबीइंग न करें। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा और बीजेपी के महासचिव अनंत कुमार की अगुआई में कर्नाटक से चुने गए सांसदों के एक डेलिगेशन ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। नरेंद्र मोदी ने इन सांसदों से कहा मंत्रिपद हासिल करने के लिए लॉबीइंग करने के बजाय पार्टी को अपने राज्य में मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। शिवसेना और टीडीपी जैसी सहयोगी पार्टियों के टॉप लीडर भी नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली में हैं। राज्यों में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के शानदार प्रदर्शन की वजह से मंत्रिपद को लेकर उनके नेताओं की काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, उन्हें इस बात का भी आभास है कि बीजेपी को अकेले दमन पर बहुमत हासिल है। रविवार को एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान और चिराग पासवान ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। रामविलास पासवान ने कहा, 'मेरी कोई उम्मीद नहीं है। यह मोदी जी पर है कि वह क्या तय करते हैं। कैबिनेट का हिस्सा होना मेरा लक्ष्य नहीं है। मेरी प्रायॉरिटी युवाओं के साथ-साथ विकास का मुद्दा है, जिसे मोदी जी ने आगे बढ़ाया है।' एलजेपी ने बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और पार्टी को 7 में से 6 सीटें हासिल हुई थीं। नरेंद्र मोदी 2001 से गुजरात में सत्ता में हैं। मोदी लोकसभा चुनाव में गुजरात के विकास मॉडल को आधार बनाकर जनता के पास गए और बताया कि देश के विकास के लिए वह क्या कर सकते हैं। पार्टी से जुड़े एक नेता ने कहा कि 'मिनिमम गवर्नमेंट और मोर गवर्नेंस' मोदी जी का स्टाइल है। इसको लेकर माना जा रहा है कि मोदी का कैबिनेट काफी कॉम्पैक्ट होगा। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी आईएएस ऑफिसरों में पूरा भरोसा रखते हैं और उन्हें काम में पूरी आजादी देने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी छोटी कैबिनेट के पक्षधर हैं, जिसे वह आराम से हैंडल करें और उन्हें आसानी से यह जानकारी मिल जाए कि कहां क्या चल रहा है। मोदी की अगुवाई में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जात हासिल हुई। बीजेपी 282 सीटों के साथ अकेले दम पर बहुमत हासिल करने कामयाब हुई। बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 336 सीटें मिली हैं। 63 साल के नरेंद्र मोदी इस हफ्ते भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीजेपी सांसदों को मोदी की नसीहत, मंत्री बनने के लिए लॉबीइंग न करें Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in