ताज़ा ख़बर

वाराणसी सीटः मोदी के फैसले से पूर्वांचल के लोगों में हर्षः भाजपा

गोरखपुर। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार्मिक नगरी वाराणसी के सीट को बरकरार रखकर यह जता दिया है कि पूर्वांचल के लोगों के और गंगा मईया के सेवा के लिए ही वह काशी आये है। आज पूर्वांचल की जनता में हर्ष व्याप्त है कि हमारे दिन अच्छे होने वाले है। उक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल ने कही। आगे शुक्ल ने कहा कि पूर्वांचल के कई ऐसे जिले है जहां विकास नाम मात्र को है। तमाम विधानसभा क्षेत्र ऐसे है जिन्हें रेलवे लाईन से आजादी के 66 वर्षो बाद भी आज तक नही जोड़ा जा चुका है। विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है। गढ्ढायुक्त सड़के पूर्वांचल की पहचान बन चुकी है। विद्युत की हालत यह है कि महानगरों में 10-12 घण्टे बिजली मिल रही है। शुक्ल ने कहा कि काशी की सीट को यथावत रखकर वहां की जनता का मान रखा है। काशी क्षेत्र के साथ साथ पूर्वांचल की जनता को भी बहुत बड़ी आशाए है। अब पूर्वांचल का विकास बहुत तीब्र गति से होगा। वर्षो से जो परियोजनाए लम्बित पड़ी है, उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हर हाल में पूरा करेंगे। हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रदेश मंत्री डा.समीर सिंह, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री संतराज यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय, कामेश्वर सिंह, रामजियावन मौर्य, विद्यावती भारती, क्षेत्रीय महामंत्री चिरंजीव चैरसिया, मंत्री अजय तिवारी, अजय सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदन्त जैन, क्षेत्रीय प्रवक्ता डा.सत्येन्द्र सिन्हा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विजय त्रिपाठी नन्हे, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष डा.धर्मेन्द्र सिंह, केके भट्ट, उदय प्रताप, हरिकेष राम त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता, ध्रुव नरायन, राधेश्याम श्रीवास्तव, समीर त्रिपाठी, मारकंडेय राय, निरंकार त्रिपाठी, सत्येन्द्र त्रिपाठी, गंगा दुबे, पवन चतुर्वेदी सहित कई लोग थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वाराणसी सीटः मोदी के फैसले से पूर्वांचल के लोगों में हर्षः भाजपा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in