ताज़ा ख़बर

नरेन्द्र मोदी का ऐलान, काशी से शुरू करना चाहता हूं 'सफाई अभियान'

वाराणसी/नई दिल्ली। मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे यहां आने का सौभाग्य दिया। आपने मुझे आशीर्वाद दिया। इसे राजनीति के तराजू से नहीं तौला जा सकता है। मुझे आपका सिर्फ वोट नहीं सहयोग भी चाहिए। मोदी ने कहा कि बिना बनारस के भारत जगद्गुरु नहीं बन सकता। इसके लिए हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। कहा कि मैं चाहता हूं और मेरा यह सपना है कि हमारा देश साफ सुथरा हो। साफ-सफाई को लेकर विदेशों में हमारे देश की छवि अच्छी नहीं है। मैं चाहता हूं कि यह सफाई अभियान काशी से शुरू हो। नरेंद्र मोदी ने कहा, मां गंगा ने मेरे लिए कुछ खास तय किया है। मोदी ने कहा कि साल 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 'स्वच्छ काशी' पेश करने का आज हम व्रत लेते हैं। अब हम काशी को गंदा नहीं रहने देंगे। महात्मा गांधी भी सफाई को लेकर प्रतिबद्ध थे। दशाश्वमेघ घाट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। राजनाथ ने कहा कि चार-पांच दिनों में मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वाराणसी पहुंचे। हैलीपेड से मोदी का काफिला सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा जहां मोदी ने रूद्राभिषेक पूजा में हिस्सा लिया। इससे पहले, भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी का भव्य स्वागत किया। दिल्लीह पहुंचने पर मोदी ने कहा कि बीजेपी की इस विजय को मोदी की बजाय भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के खाते में डाला जाए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे से अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक रोडशो करते आये मोदी का पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी एक व्यक्ति के रूप में सबसे आग्रह करता है कि इस विजय के जश्न को मोदी के खाते में नहीं डाला जाए बल्कि इसे भाजपा के उन लाखों कार्यकर्ताओं के खाते में डाला जाए, जो 1952 से ही भाजपा को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए कठिन परिश्रम में लगे हुए थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नरेन्द्र मोदी का ऐलान, काशी से शुरू करना चाहता हूं 'सफाई अभियान' Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in