ताज़ा ख़बर

मोदी को देखने पहुंचे लोगों पर बरसी लाठी

वाराणसी। यह मोदी का जादू था कि युवा 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते हुए पुलिस लाइन से लेकर गंगा घाट तक दौड़ते नजर आए। लाख कोशिश के बाद भी सुरक्षा में लगे जवान उन्हें रोक नहीं पाए और उनके पसीने छूट गए। कई को धक्का देकर गिरा भी दिया। दशाश्वमेध घाट की सीढि़यों के पास तो भीड़ बेकाबू हो गई। सुरक्षा में लगे उपकरण गिर गए तो एक जवान ने कार्यकर्ता को पीट दिया। कार्यकर्ता ने जवान को पकड़ लिया तो कई जवान आ गए और लाठियां बरसानी शुरू कर दी। लाठी भांजने से क्षेत्र में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। सुरक्षाकर्मियों की हरकत से नाराज भाजपा समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। मोदी की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी और नारेबाजी से पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस अधिकारियों ने मान-मनौव्वल कर किसी तरह कार्यकर्ताओं को मनाया। पुलिस का कहना था कि पार्टी ने इतनी संख्या में पास बांट दिए थे कि भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी ओर, जगह-जगह से आए कार्यकर्ता भी घाट पर जाने को बेताब थे जिससे परेशानी हुई। वहीं, गंगा आरती का नयनाभिराम दृश्य आंखों में कैद कर मोदी ने काशीवासियों को नमन किया व साढ़े आठ बजे घाट से एयरपोर्ट को रवाना हुए। सवा नौ बजे एयरपोर्ट पहुंचे मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ, अमित शाह व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ दिल्ली रवाना हो गए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी को देखने पहुंचे लोगों पर बरसी लाठी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in