ताज़ा ख़बर

गर्मजोशी से मिले मोदी-नवाज, 50 मिनट चली बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकातों का सिलसिला जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी सार्क देशों के नेताओं के बीच ये बैठकें बेहद अहम मानी जा रही हैं। फिलहाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैदराबाद हाउस पहुंचे। मोदी-नवाज के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात चली। बैठक में विदेश मंत्री बनीं सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। करीब पचास मिनट तक चली मोदी-शरीफ की यह मुलाकात कई मायनों से अहम मानी जा रही है। कई सालों से दोनों देशों के बीच आपसी संबंध बिगड़ते रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी के न्योते पर भारत आए नवाज शरीफ भी शिष्टाचार के नाते मोदी को पाकिस्तान आने का बुलावा दे सकते हैं। पाक पीएम और मोदी की मुलाकात पर पाकिस्तान में भी काफी चर्चा है। पाक मीडिया दोनों की मुलाकात को अच्छा संकेत मान रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में दोनों देशों के विदेश सचिव या कई दूसरे मंत्रियों के बीच भी मेल-मुलाकात हो सकती है। मोदी से मिलने से पहले नवाज शरीफ जामा मस्जिद पहुंचे थे। इसके अलावा नवाज शरीफ आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात करेंगे। आज सुबह सबसे पहले सुबह साढे नौ बजे नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के तौर पर किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष से उनकी पहली मुलाकात थी। आधे घंटे से ज्यादा चली इस मुलाकात में दोनों देशों के आपसी रिश्तों को और मजबूती देने को लेकर बात हुई, वहीं पिछले हफ्ते हेरात में भारतीय दूतावास में हुए हमले पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा नाटो सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद हालात पर भी चर्चा हुई। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, और विदेश सचिव सुजाता सिंह भी मौजूद थीं। इसके बाद मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला अमीन, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की। मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शोरिंग तोग्बे से मिले।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गर्मजोशी से मिले मोदी-नवाज, 50 मिनट चली बैठक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in