ताज़ा ख़बर

मोदी के मंच पर प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर से उठा विवाद, चुनाव आयोग सख्त

फैजाबाद। बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के मंच पर विवाद खड़ा हो गया है। मोदी की रैली के लिए जो मंच बनाया गया उस पर भगवान राम और प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर बनी हुई थी। मंच पर मोदी जब बोल रहे थे तो उनके पीछे भगवान राम की तस्वीर साफ नजर आ रही थी। रैली में मोदी ने कहा कि राम की धरती से लोगों को राम राज्य की आस दिलाता हूं। मोदी ने कहा कि गांधी जी ने भी राम राज्य की तारीफ की थी। मोदी ने कहा कि भगवान राम की परंपरा में वादाखिलाफी की जगह नहीं है। मंच से मोदी ने कहा कि प्राण जाए पर वचन न जाए। मोदी के मंच पर प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर होने पर कांग्रेस ने सख्त एतराज जताया है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी ने चुनाव में धार्मिक चिन्ह का प्रयोग किया है। इसकी शिकायत चुनाव से करेगी। कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मोदी के मंच पर प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर होने को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा से ही चुनाव में राम मंदिर मुद्दे का प्रयोग करती रही है। उधर, चुनाव आयोग ने मोदी की फैजाबाद रैली की वीडियो फुटेज मंगवाई। इसे लेकर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक यहां पर चुनाव में धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल का मामला बन सकता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी के मंच पर प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर से उठा विवाद, चुनाव आयोग सख्त Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in