ताज़ा ख़बर

नवाज शरीफ ने कबूला मोदी का न्योता

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल होंगे। पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार सरताज अजीज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नवाज शरीफ 26 मई को समारोह में शामिल होंगे। जिओ टीवी का कहना है कि नवाज का यह दौरा काफी छोटा होगा और वह एक दिन ही रहेंगे। इस दौरान नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी के बीच 27 मई को द्विपक्षीय बातचीत होने की भी संभावना है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नवाज शरीफ समेत सभी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष को न्योता दिया गया था। पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों ने प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण में शामिल होने की पुष्टि कर दी थी, लेकिन वहां गतिरोध बना हुआ था। बताया जा रहा था कि पाकिस्तान का राजनीतिक नेतृत्व नवाज शरीफ के भारत जाने के पक्ष में था, लेकिन सेना इसका विरोध कर रही थी। जमात उत दावा के मुखिया हाफिज सईद और दूसरे कट्टरपंथी नेता भी खुलेआम शरीफ की यात्र के विरोध में जहर उगल रहे हैं। पाकिस्तान का राजनयिक खेमा इसे द्विपक्षीय रिश्तों की गाड़ी आगे बढ़ाने के लिहाज से अहम मान रहा है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना में मौजूद कुछ ताकतें शरीफ के भारत जाने के खिलाफ हैं। माना जा रहा है कि सरकार के भीतर अंतर्विरोध के चलते ही शरीफ की भारत यात्र पर फैसला लेने में इतना समय लगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नवाज शरीफ ने कबूला मोदी का न्योता Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in