ताज़ा ख़बर

मोदी के साथ पीएम हाऊस में रहना चाहती हैं पत्नी जशोदाबेन

अहमदाबाद। 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने मोदी के साथ पीएम आवास में रहने की इच्छा जाहिर की है। जशोदाबेन ने कहा है कि उन्हें मोदी की पत्नी होने पर गर्व है और अगर बुलाया गया तो उन्हें मोदी के साथ प्रधानमंत्री निवास सात रेसकोर्स रोड में रहने में कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बुलाया गया, तो वह शपथ ग्रहण में भी जाएंगी। गौरतलब है कि जशोदाबेन इससे पहले मोदी के साथ गुजरात के अंबाजी में पूजा करने की इच्छा भी जता चुकी हैं। जशोदाबेन ने एक गुजराती चैनल को दिए इंटरव्यू में कई निजी बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि दोनों भले अलग-अलग रहते हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है। जशोदाबेन ने कहा कि जब मोदी ने 9 अप्रैल को वडोदरा लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में पहली बार सार्वजनिक तौर पर उनका नाम पत्नी के तौर पर लिखा तो उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भी पूरे देश को जितनी खुशी हुई है उससे भी ज्यादा मुझे खुशी है। जशोदाबेन ने कहा कि शादी के बाद वह जितने भी समय मोदी के साथ रहीं, उन्होंने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया और पढ़ाई जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। जशोदाबेन ने कहा कि चूंकि मोदी ने अपनी जिंदगी देश सेवा में समर्पित कर दी है, इसलिए उन्होंने व्यक्तिगत जीवन और संसार का त्याग किया। जशोदाबेन ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पति के लिए देश सबसे ऊपर है, लेकिन अगर वह अब भी उन्हें अपने साथ रहने के लिए आमंत्रित करें तो वह ऐसा करने को तैयार हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या मन्नतें मांगी थीं, जशोदाबेन ने कहा कि यह निजी बातें हैं इसलिए वह इस पर कुछ नहीं कहेंगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी के साथ पीएम हाऊस में रहना चाहती हैं पत्नी जशोदाबेन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in