ताज़ा ख़बर

सरकार चलाने के लिए चाहिए सबका साथ: नरेंद्र मोदी

वडोदरा। देशभर में बीजेपी की रेकॉर्ड सफलता के बाद पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने एनडीए को 300 से ज्यादा सीट पर जीत दिला कर ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। मोदी ने वडोदरा से 5 लाख 70 हजार वोट से रेकॉर्ड जीत और गुजरात की सभी सीटें बीजेपी को देने के लिए भी वोटरों को बधाई दी। इस बीच मोदी ने वडोदरा सीट छोड़ने के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अब आप लोगों ने मोदी को देश का बना दिया है। मोदी ने 'सबका साथ और सबका विकास' पर जोर देते हुए कहा कि अब अच्छे दिन आ गए हैं। सभी सांसदों को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता है, देश चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों का साथ चाहिए। बंपर जीत के बाद पहली बार जनता से रूबरू होते हुए मोदी ने कहा, 'देशभर के टीवी मीडिया के लोग सुबह से चाहते थे कि मैं कुछ बोलूं, लेकिन मेरा मन कहता था कि अगर बोलूंगा तो बड़ौदा जाकर बोलूंगा। अगर पहला हक है तो वडोदरा के मेरे भाइयों बहनों का है।' मोदी ने कहा कि विशेष रूप से मैं आप सबका अभिनंदन करने, आप सबका धन्यवाद करने आया हूं। मोदी की रैली में 'अच्छे दिन आ गए हैं' के नारे लगे। मोदी ने कहा, 'इस चुनाव में व्यक्तिगत रूप से उम्मीदवार के नाते दो महत्वपूर्ण बातें मेरे साथ हुईं। एक, वडोदरा को मैं मुश्किल से नामांकन भरने के बाद सिर्फ 50 मिनट दे पाया था और आपने 5 लाख 70 हजार वोट। आपने जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं वडोदरा की जनता को सिर झुका करके नमन करता हूं। एक-एक मतदाता ने नरेंद्र मोदी बनके काम किया है।' मोदी ने कहा, 'मैं आप सबको हृदय से धन्यवाद करता हूं, आप सबको प्रणाम करता हूं। आपने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। शायद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी उम्मीदवार को अपने मतदाता के साथ संवाद करने का मौका नहीं मिला। वाराणसी के लोगों ने मोदी के मौन को माहौल बना दिया। ये दोनों घटनाएं हिंदुस्तान की राजनीति की महत्वपूर्ण घटनाएं हैं, जो मेरे साथ घटी हैं।' नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वडोदरा के लोगो, आपको पता है, आपने 60 साल के रेकॉर्ड को स्थापित किया है। देश में अब तक जितने लोकसभा के जनरल इलेक्शन (उपचुनाव नहीं) हुए हैं, उनमें 5 लाख 70 हजार का रेकॉर्ड किसी ने किया नहीं है। ये काम वडोदरा ने करके इतिहास में अपना नाम लिखा दिया है। मैं इस नये रेकॉर्ड के लिए वडोदरा के लोगों को बहुत बधाई देता हूं।'
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सरकार चलाने के लिए चाहिए सबका साथ: नरेंद्र मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in