नई दिल्ली। खुद को पिछड़ी जाति का बताने वाले नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने गुरुवार को जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी लोअर कास्ट से नहीं आते, बल्कि उन्होंने खुद को पिछड़ी जाति का दर्शाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी ने अपनी जाति को पिछड़ों की कैटिगरी में रखवाया, इसलिए वह नकली पिछड़े बन गए हैं। कांग्रेस की ओर से मोदी पर यह आरोप गुजरात कांग्रेस नेता और मोदी के मुखर विरोधी शक्ति सिंह गोहिल ने लगाया है। मोदी पर निशाना साधते हुए गोहिल ने कहा कि वह मूल रूप से मोढ़-घांची हैं और गुजरात में मोढ़ लोग हमेशा से अपरकास्ट या अगड़ी जाति के लोग माने जाते हैं। गोहिल का कहना था कि गुजरात के साथ-साथ अगर गुजराती डिक्शनरी में भी मोढ़ शब्द को देखें, तो उसका आशय अपरकास्ट से निकलता है। चाहें आप मोढ़ ब्राम्हण देख लें या मोढ़ बनिया, सब अगड़ों में आते हैं। कांग्रेस ने उस चाय कैंटीन को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा, जिसके बारे में कहा जाता है कि मोदी वहां बैठा करते थे। गौरतलब है कि यह कैंटीन विवादों में आने के बाद बंद हो गई थी। इस मामले में गोहिल का कहना था कि यह कैंटीन इसलिए बंद कर दी गई, क्योंकि वहां चाय के साथ चरस बिकती थी। हालांकि, इस पर स्पष्टीकरण देते हुए उनका कहना था कि यह जानकारी वह एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के हवाले से दे रहे हैं, जिन्होंने कैंटीन बंद होने की वजह चरस का धंधा चलना बताया था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।