ताज़ा ख़बर

इंटर के परीक्षा परिणाम में श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन के बच्चों का परचम

 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडियेट परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, देवरी रूखारा, बख्षी का तालाब, लखनऊ के 121 परीक्षार्थियों में 110 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर एक नया रिकार्ड कायम किया है। इनमें तीन छात्रों सर्वश्री सौरभ यादव, षिवानी बाजपेयी तथा हरीश तिवारी को फर्स्ट आनर की श्रेणी मिली है। श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के प्रबन्धक श्री कृष्ण मुरारी के अनुसार इंटर के 121 परीक्षार्थियों में 110 प्रथम श्रेणी में जिनमें 03 फर्स्ट आनर और 11 द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। इसीतरह बोर्ड के एग्रीकल्चर ग्रुप में 30 छात्र शामिल हुए जिनमें से सभी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। शिक्षा संस्थान के संस्थापक श्री जगजीवन प्रसाद ने इंटर मीडियट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता के लिए विद्यालय की प्राचार्य ऋचा पाण्डेय और सभी शिक्षकों को बधाई दी है और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: इंटर के परीक्षा परिणाम में श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन के बच्चों का परचम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in