पटना। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जेडी (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं। जेडी(यू) अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि वह सेक्युलर गठबंधन की सरकार बनाने के लिए लालू यादव के साथ मतभेद भुलाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए आरजेडी के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडी(यू) को महज 2 सीटें मिली हैं। इस चुनाव में जेडी(यू) अध्यक्ष शरद यादव भी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे।
बिहार में जेडी(यू) की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उन्होंने विधानसभा को भंग न करने की सिफारिश कर नई सरकार बनने का विकल्प खुला रखा है। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए जेडी(यू) ने आरजेडी से हाथ मिलाने की तैयारी की है। फिलहाल बिहार में नीतीश के 114 विधायक हैं और जेडी(यू) बहुमत के आंकड़े (122) से दूर है। अगर मोदी और बीजेपी को रोकने के लिए आरजेडी जेडी(यू) के साथ आने को तैयार हो जाती है तो नीतीश कुमार एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।